मथुरा मंगलवार को श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति(रजि.)मथुरा द्वारा विश्राम घाट पर माँ यमुना जी का पूजन कर माँ यमुना जी को श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति(रजि.)मथुरा द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा हेतु निमंत्रित किया। दिनांक 2 अगस्त को प्रातः 07 बजे श्रीजी बाबा आश्रम से कलश यात्रा प्रारंभ होकर जगन्नाथपुरी पोतरा कुंड होते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर 1 पर पहुंचेगी उसके पश्चात 2 अगस्त 2023 से 8 अगस्त 2023 तक परम पूज्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज जी के श्री मुख से सभी धर्मप्रेमियो को श्री मद भागवत कथा को सुनने का लाभ प्राप्त होगा।।यमुना पूजन के समय श्री कृष्ण जन्मस्थान के सदस्य श्री गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी,श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट,महामंत्री महेश चंद्र अग्रवाल प्रेस वाले,राजेंद्र खंडेलवाल,गिरीश चंद्र सर्राफ,प्रेम अग्रवाल,दीपक गोला पू. पार्षद,चौ.त्रिलोकीनाथ अग्रवाल,मुरारीलाल अग्रवाल,शशांक पाठक,अभिषेक अग्रवाल,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।