सावधान: फिर मिले 519 कोरोना संक्रमित, आज हुई दो मौतों समेत अबतक 393 की हो चुकी मौत, 2821 लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे

वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना ने आज काशी में सुबह फिर शतक लगाते हुए सावधान रहने की ताकीद की तो शाम तक 519 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। यह दूसरा दिन था जब काशी में500से अधिक केस मिले। यह बड़ा खतरा दर्शा रहा था कि होली पर लोगों ने खूब लापरवाही बरती है अब भी लोग सड़को पर बिना मास्क के बेख़ौफ़ घूम रहे। यह तय है कि कोरोना अब काशी में खतरनाक रूप में परिवर्तित हो चुका है। आज सुबह कोरोना का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ा उससे सब परेशान भी हुए। आज की रिपोर्ट के बाद प्रशासन के भी कान खड़े हो गए। शहर में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है। आज आई रिपोर्ट के बाद काशी में सक्रिय केस 28 सौ के पार हो गया, जो प्रशासन के लिए चिंता का सबब है। बीएचयू से कल शाम को जो रिपोर्ट आई उसमें पौने सात सौ से अधिक मरीज मिले थे। इस महामारी की चपेट में आकर काशी में 393 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं बीते दो दिन में5मौत हुई है। हालांकि आज सुबह किसी की मौत की खबर नहीं थी लेकिन शाम तक आज भी दो मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले माह जो संख्या 30 के नीचे थी अब बनारस में 2821 सक्रिय केस हो गए हैं। कोरोना की रफ्तार जिस तरह बढ़ रही उससे लोगों को स्वतः जागरूक होना पड़ेगा। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करिये वर्ना स्वयं के साथ आप परिवार एवं दूसरों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। आइसोलेशन में रहे 22159 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तो अस्पताल से भी तमाम लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। अब भी लगभग3हजार लोग विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles