Report Saurav Agra
अछनेरा के रायभा टोल प्लाज़ा का एनएचएआई इन्विट ने किया अधिग्रहण
आगरा गुरुवार को सुबह आठ बजे नेशनल हाइवे इंफ़्रा प्रोजेक्ट (एनएचएआई इन्विट) की टीम ने आगरा दक्षिण बाइपास पर स्थित रायभा टोल प्लाजा का अधिग्रहण कर लिया । जिसमे दिनेश शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ और पूजा पाठ कराई गई जिसके बाद परियोजना प्रबन्धन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने फीता काटकर टोल का शुभारंभ किया गया। अधिग्रहण में प्रशासनिक अधिकारी उमेश पांडेय और सभी कर्मचारी मौजूद रहे। परियोजना प्रबन्धक ने बताया आज रायभा सहित देश के अन्य भागों में तीन टोल का 20 साल के लिए अधिग्रहण किया गया है।