REPORT -Saurav agra
सम्पूर्ण समाधान दिवस किरावली में आई 75 शिकायतें
आगरा /किरावली – किरावली तहसील में माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एसडीएम किरावली और डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं । कुल 75 शिकायतें मिलीं, जिसमे से मौके पर पांच का निस्तारण हो सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक 24 शिकायतें राजस्व विभाग एवं 10 पुलिस विभाग की प्राप्त हुई।
साथ मे एसीपी राजीव सिरोही तहसीलदार, किरावली ब्रह्मानंद कठेरिया,नायब तहसीलदार एच एल चौधरी ने शिकायतों को सुना । इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना किरावली उपेंद्र श्रीवस्तब, पशुपालन विभाग से हरिभान सिंह एवं एडीओ रामवीर सिंह चाहर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।