कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों ने देश में सभी सड़क-रेल परिवहन, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रखने की अपील की है। किसानों द्वारा बुलाए गए बंद को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिला है। दलों ने देश के साथ ही प्रदेश में भी भारत बंद सफल बनाने की अपील की है। किसान आंदोलन को कल 4 माह पूरा हो रहा है।