मथुरा। जिले में शनिवार को फिर 295 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मथुरा शहर में सर्वाधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं। वहीं वृंदावन के अखंडानन्द आश्रम में भी कोरोना ने एंट्री कर दी है। वहीं मथुरा में कृष्णा नगर के गुरुद्वारा में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। दूसरी ओर तीन दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन बाजारों मंे सन्नाटा पसरा रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅकडाउन अभी भी बेअसर बना हुआ है। लॉकडाउन के नाम पर कुछ दुकानें जरूर दिन में कुछ घंटे के लिए बंद करा दी जाती हैं। बाकी लोगों के समूह अभी भी चुनाव परिणाम की चर्चा में हर जगह मशगूल मिल जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को दिन भर भीडभाड रहीं। दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद संभवतः गांवों मंे लाॅकडाउन का असर नजर आने लगे। दूसरी ओर लॉकडाउन के दोरान शनिवार को जनपद भर में बंैक भी बंद रहे हालांकि लोगों की सुविधा के लिए बैंक के बाहर लेन देन हुआ।