261वें बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल का भावपूर्ण स्मरण

261वें बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल का भावपूर्ण स्मरण,

आगरा किले के समक्ष महाराजा सूरजमल की प्रतिमा स्थापित किये जाने की जोरदार माँग

 

कागारौल/आगरा । अखिल भारतीय जाट महासभा के तत्वाधान में आज भरतपुर रियासत के अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल का 261वाँ बलिदान दिवस 175 फुटा रोड शास्त्रीपुरम स्थिति मानसिंह पैलेस में जोर-शोर से मनाया गया । बलिदान दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने की तथा संचालन जिलामहामंत्री वीरेन्द्र सिंह छौंकर के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने आगरा को 681 वर्ष की गुलामी अत्याचार के बाद 12-जून 1761को आगरा किले पर कब्जा कर मुगलों के अत्याचार से आगरा सहित ब्रज क्षेत्र की जनता को मुक्ति दिलाने का काम किया था और भरतपुर रियासत का 14-वर्ष तक आगरा किले पर शासन रहा।लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि सरकार ऐसे वीर योद्धा की लगातार उपेक्षा कर जाट समाज को अपमानित करने का काम कर रही है एक वर्ष पूर्व महासभा के माँग पत्र पर महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह ने आगरा किले के समक्ष महराजा सूरजमल की भव्य अश्वा रोही प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज एक वर्ष से अधिक समय हो गया कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी है यह सरासर महाराजा सूरजमल सहित जाट समाज का अपमान है।

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर शैलराज सिंह एडवोकेट ने बताया कि अपने आगरा पर शासन काल के दौरान भरतपुर के राजाओं ने अनेक कार्य आगरा की जनता के हित में किये इसलिए महाराजा सूरजमल की प्रतिमा आगरा किले समक्ष स्थापित करना सरकार तथा आगरा प्रशासन की जिम्मेवारी में आता है यदि तीन माह के अन्दर प्रतिमा स्थापित नहीं की गई तो महासभा आंदोलन को बाध्य होगी ।

महासभा के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख मानसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश चाहर, उपाध्यक्ष चौ नवल सिंह व भूपेन्द्र सिंह राणा,व चौ गुलवीर सिंह,किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर,,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद चाहर आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि तीन माह के अंदर लाल किले के समक्ष प्रतिमा स्थापित नही की गई तो महा सभा लाल किले का घेराव करेगी।

युवा जाटमहा सभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी व उपाध्यक्ष लखन चौधरी ने कहा कि समाज के हजारों युवा लाल किले को घेर लेंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी। महाराजा सूरजमल का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । बलिदान दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में जाट समाज पत्रिका के सम्पादक राजेन्द्र फौजदार, चौ रामवीर सिंह, डा यदुवीर सिंह चाहर, सुभाष प्रधान,सत्यवीर रावत, नेपाल राना,चौ ओमप्रकाश,राधेश्याम मुखिया जी, गुड्डा प्रधान,पवन फौजदार, जल सिंह फौजी, महावीर सिंह,डॉ सुनील फौजदार,लाखन सिंह,डा. सुनील फौजदार, विनीत छौंकर,चौधरी सुरजीत सिंह,डाक्टर जगपाल सिंहसिरोही,हरीशंकर चौधरी,,सतीश छौंकर,सौरभ चौधरी,मुकेश छौंकर,रूपेंद्र छौंकर, जितेन्द्र कुन्तल,मनीष चौधरी,आदि ने भी संबोधित किया।

गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles