Report Madan sarswat mathura
मथुरा। हिन्दूवादी संगठनों की सक्रियता से कटान को जा रहे 22 गोवंश को मुक्त करा लिया गया। वहीं एक अन्य स्थान पर अवैध रूप से ले जाया जा रहा 500 किलोग्राम मीट भी संगठनों के कार्यकर्ताओं की सजगता के चलते पकड़ा जा सका। दोनों ही मामलों में हिन्दूवादी संगठनों की सजगता काम आई। संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दोनों मामलों की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। हालांकि इसके बाद भी गौ तस्करों को पकडा नहीं जा सका। इससे हिन्दूवादी संगठनों में रोष है। इन लोगों का कहना है कि अगर वह लगातार सजगता न बरतें तो इस तरह की घटनाएं होती रहें। मंगलवार सुबह गौ रक्षक दल और बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ईको कार से 500 किलो मीट पकडा। पकडे गए युवक ने पुलिस को बताया कि वह मीटर अलीगढ़ से लेकर आया था और कोसीकला लेकर जा रहा था। पुलिस ने गौ रक्षक दल के अध्यक्ष रवि शर्मा की तहरीर पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ईको कार के चालक सालउद्दीन निवासी मुरसान हाथरस का चालान कर दिया है। पुलिस ने कार को भूतेश्वर तिराहा स्थित श्रीजी बाबा आश्रम के पास पकडा। पुलिस ने वेटनरी मीट का सैंपल भेज कर शेष मीट को नष्ट करा दिया।
दूसरे मामले में गोरक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे गोवंश को मुक्त कराया। एक कैंटर में लादकर गोवंश को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने 22 गोवंश को मुक्त कराया जबकि चालक और अन्य तस्कर भाग गए। गोरक्षक दल ने पुलिस को सूचना दी कि एक कैंटर में गोवंश को लेकर आगरा से मेवात की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस को देखकर तस्कर महुअन टोल के समीप कैंटर को छोड कर भाग गए। पुलिस ने गाडी से 22 गोवंश को उतारा और गोशाला भिजवाया। थाना फरह पुलिस ने गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’