रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा
मथुरा। थाना बलदेव पुलिस ने जुआ के बडे अड्डे पर छापेमारी कर 17 जुआरियों को दबोच लिया। ये लोग दुर्गा पैलेस के अंदर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने फड से 224560, 18 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। मौके से मिलीं तीन मोटर साइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। सत्यपाल उर्फ छोटू पुत्र दामोदर निवासी नरायन गली थाना महावन, संजीव शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी मोहल्ला इमलियान थाना सादाबाद जिला हाथरस, योगेश कुमार पुत्र लालाराम निवासी असरोही थाना इगलास जिला अलीगढ, बंटी कुमार पुत्र उदयवीर निवासी रुदायन थाना सासनी जिला हाथरस, कन्हैया सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी अवैरनी थाना बलदेव जिला मथुरा, विश्वनाथ पुत्र झम्मन सिंह निवासी अवैरनी थाना बलदेव, बनी सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी गंगा नगला थाना राया, धर्मा पुत्र भिक्की निवासी गोपाल वाग थाना राया, सुधीर पुत्र दिलीप निवासी पुराना डाक खाना कस्बा व थाना बलदेव, गिर्राज सैनी पुत्र हरी बाबू निवासी मोहल्ला सराय कस्बा व थाना बलदेव, मदन पुत्र गोपाल निवासी राधा निवास कस्बा व थाना वृन्दावन, जितेन्द्र पुत्र रघुनाथ निवासी कुंवरपुर थाना चंदपा जिला हाथरस, बंटी चौधरी पुत्र राजन सिंह निवासी कुंवरपुर थाना चन्दपा थाना हाथरस, अजीत पुत्र बच्चू सिंह निवासी कुंवरपुर थाना चन्दपा जिला हाथरस, रामू चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिह चौधरी निवासी मौहल्ला अजीत नगर थाना सासनी जिला हाथरस, चन्द्रप्रकाश गुप्ता पुत्र परषोत्तम लाल गुप्ता निवासी मौहल्ला घोसियान कस्बा व थाना सासनी जिला हाथरस तथा सौरभ पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी नीवरी रोड कस्बा व थाना बल्देव को गिरफ्तार किया है। फड़ से 218660 रुपये, 18 मोबाइल फोन, तीन मोटर साइकिल तथा जामा तलाशी से 5900 रुपये मिले।