जानिए 16 दिसंबर 2022 का दैनिक पंचांग, आचार्य पं0 धीरेन्द्र मनीषी से….
दिन: शुक्रवार ।
विक्रम संवत :2079।
शक संवत :1944 ।
अयन: दक्षिणायण।
ऋतु : हेमंत ऋतु ।
मास: पौष मास।
पक्ष: कृष्ण पक्ष ।
दिनमान: 26 घटी 05 पल।
रात्रि मान: 33 घटी 55 पल।
तिथि: अष्टमी 38 घटी 56 पल रात्रि में 10:21 तक परं नवमी ।
नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी 56 घटी 43 पल रात में 05:28 तक परं हस्त।
योग: आयुष्मान योग 54 घटी 50 पल रात में 04:43 तक परं सौभाग्य योग।
करण: बालव परं कौलव ।
सूर्योदय: 06:47 । सूर्यास्त: 05:13 ।
राहु काल : दोपहर में 10:30 बजे से 12:00 बजे तक । यात्रा एवं शुभ कार्य इस समय के दौरान न करें।
प्रस्थान निषेध: पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। यदि विशेष आवश्यक हो तो घर से निकलते समय दही खाकर तभी पश्चिम दिशा की यात्रा करें।
मुहूर्त: जातकर्म, नामकरण, वर वरण, कन्यावरण, वधुप्रवेश, द्विरागमन, विपणी व्यापार, नववस्त्र धारण, हलप्रवहन, बीजवपन, कर्णमर्दन, नृत्यगीत वाद्य कला आरम्भ, सेवारम्भ, शस्त्र धारण आदि का शुभ मुहूर्त। विशेष: रात्रि 06:53 के बाद खरमास प्रारम्भ ।
आगामी व्रत-त्यौहार: (09 दिसम्बर 2022 से 23 दिसम्बर 2022 तक।) 16 दिसम्बर शुक्रवार को रुक्मिणी अष्टमी एवं सायं 06:53 के बाद खरमास प्रारम्भ। 19 दिसम्बर सोमवार को सफला एकादशी व्रत। 21 दिसम्बर बुधवार को प्रदोष व्रत एवं मास शिवरात्रि व्रत।। 23 दिसम्बर शुक्रवार को पौषी अमावस्या।