/मदन सारस्वत ब्यूरो मथुरा
मथुरा वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग मथुरा द्वारा दिनांक 02 से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार को चतुर्थ दिवस पर जनपद के प्रवर्तन अधिकारी श्री राजेश राजपूत (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन प्रथम दल), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज प्रसाद वर्मा व श्री नरेश चौधरी (संभागीय निरीक्षक) व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजी गयी टीम में डॉ नरेन्द्र सिंह व डॉ महराज द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वृन्दावन में व्यवसायिक वाहनों के चालकों परिचालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सीय परीक्षण के लिए कैंप लगवाया गया। जिसमें 67 चालकों/परिचालकों एवं लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आये चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सीय परीक्षण किया गया। जिसमें 3 चालक नेत्र परीक्षण में अनफिट पाये गये तथा उनके लिए चश्मा बनवाने हेतु निर्देशित किया गया है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद के सभी चालकों/परिचालकों से अनुरोध किया है कि वे समय-समय पर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराते रहें।
इसके अतिरिक्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री राजेश राजपूत व ए०आर०एम० मथुरा द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए चार अनाधिकृत बसों को जिनकी परमिट, फिटनेस्, बीमा एवं टैक्स की वैधता समाप्त थी को रोडवेज वर्कशोप में निरुद्ध किया गया एवं एक बस का चालान किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा जनपद के सभी वाहन स्वामियों / चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दिये कि वाहन को मार्ग पर भेजने से पूर्व वाहन के सभी प्रपत्रों की जांच कर ली जाये यदि प्रवर्तन कार्यवाही में कोई भी वाहन अनफिट व बिना वैध प्रपत्रों के संचालित पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। जिसका पूर्ण उत्तर दायित्व वाहन स्वामियों का होगा।