जिले में कोरोना के 130 नए मरीज मिले, शुक्रवार को 200 से ज्यादा मामले आये थे

मथुरा। कोरोना के संक्रमित मरीजोें का आंकडा जनपद में लगातार बढता जा रह है। मुख्य जिलाा चिकित्साधिकारी  कार्यालय  की ओर से जारी विज्ञप्ति केे मुुताबिक शनिवार को कोरोना के 130 मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं। जबकि इससे पहले शुक्रवार को 200 से  अधिकम मरीज की पुुष्टि की गई थी। जबकि अब तक 123 लोगों की मौत हो गई है। खरिया गांव, कृष्णा नगर, गांधी नगर-कृष्णा नगर, गुरु नानक नगर, कृष्णापुरम आवासीय कालोनी, मुकन्द हाउस- डेंपियर नगर, गोकुल बैराज, राधावैली, डेंपियर नगर, गोविंद नगर, जी कॉटेज- हरिद्वार का एक व्यक्ति, चूना-कंकड़, टाउनशिप, शांति निकेतन-मधुवन एंक्लेव, एम आर नगर, अशोका सिटी, महादेव घाट- सदर बाजार, लाडपुर, नौहझील, वेटनरी हॉस्पीटल-चैमुहां, वेटनरी -रसुलपुर, सीएमओ ऑफिस, ताजपत्ती, कृष्णा नगर, प्रहलाद नगर, बिरला मंदिर, नन्दगांव पुलिस चैकी के पीछे, सीता नगर-सिकंदरा आगरा, मोहन नगर, बिचपुरी, नगला बैंसा, पानीगांव, आचार्य नगर, राल, कुसुम वाटिका, जगदम्बा कॉलोनी, गिरिराज वाटिका, बेलन गंज, गांठौली, एसबीआई- राधाकुण्ड, बल्देव, नींम गांव, अखाड़ा गोवर्धन, पशु पैंट गोवर्धन, चावड़ वाली गली-दामोदरपुरा, सीएचसी नौहझील, गोविन्दपुरा ओमैक्स सिटी, छाता, वेस्ट प्रताप नगर,बेनीवाल कालोनी-कोसीकलां, नगला राम सिंह-बल्देव, जनरल गंज, गोविंद विहार, राधानगर, काशीराम कालोनी, लेन वाली गली, विक्रम कालोनी-अलीगढ से एक व्यक्ति, राजसिटी कॉलोनी, काशीराम कालोनी-टाउनशिप, रामनगर-कृष्णा नगर, टेकमैन सिटी, केडी डेंटल हॉस्पीटल की लैब से, सिविल लाइन, राधावैली, बल्देवपुरी, प्रोफेसर कालोनी, नटवर नगर, इब्राहिमुर- बल्देव, पुरानी आबकारी सदर, राधापुरम बीएसएनएल कालोनी, बोहरे नगर-भूतेश्वर, थोक भोज-राल, शास्त्री नगर, गिरिराज वाटिका, चन्द्रलोक कालोनी, टेकमैन सिटी, जयगुरुदेव आश्रम, चंदन वन, गायत्री डांक घर, चन्द्रपुरी, आर्य नगर, गोविन्द नगर, गुजरात एक व्यक्ति, शाही सराय-फरह, केडीएमसी, राया, आयरा खेड़ा, बल्देव में कोरोना के मरीज मिले हैं। वृंदावन के सर्राफ हॉस्पीटल, अद्वैतवट, मदनमोहन घेरा, अखण्ड आश्रम, रानी मठ, पुष्पांजलि फेज-1, इस्कॉन टेंपल के पास, मदनमोहन मंदिर, गुरुकुल रोड, ब्रज हैल्थ केयर हॉस्पीटल ओमैम्स सिटी, आनन्द वाटिका, इस्कॉन के पास, सुनरख बांगर, ललिता- संत कालोनी में कोरोना के मरीज मिले हैं।

भाकियू ने जिलाधिकारी के की मांग
कोरोना की दूसरी लहर से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार कह रही है कि कोरोना वेक्सीन की कोई कमीं नहीं है जबकि हकीकत में स्थित कुछ और ही है । डोरीलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव  पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं है ,जिसके कारण लोगों को वैक्सीन के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश शर्मा सहित क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles