*कथा से पूर्व दूरा हुआ भगवामय, यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल*
फतेहपुर सीकरी-दूरा में रविवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया 108 कलश के साथ युवतियां व महिलाएं बैंडबाजे व भक्ति गीतों के साथ सम्मलित हुई है। ओम वाटिका आश्रम दूरा प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ है रविवार को सुबह 11बजे से कथा स्थल से पारम्भ होकर बेंड बाजों के साथ दुर्वाषा ऋषि मंदिर की परिक्रमा करते हुए नगर भृमण होते हुए जयघोष के बीच दिव्य-भव्य कलश यात्रा निकाली गई यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं मुख्य यजमान व परीक्षित के सिर पर श्रीमद भागवत कथा लेकर सैकड़ो भक्तों के साथ चल रहे थे वहीं बेंड-बाजों के भक्तिधुनों पर छोटे छोटे बच्चे व युवा नाचते गाते कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारों से वातावरण भगवामय हो गया वहीं वैदिक मंत्रों के साथ 108 कलशों की स्थापना कि गयी बाँसवाड़ा के यज्ञाचार्य व कथा व्यास सजय जी शास्त्री (अमेठा) जी की उपस्थिति में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत की गई।रमेश शुक्ला,संजय शुक्ला,विपिन अग्रवाल,विनोद शर्मा,महेश शुक्ला,ललित शुक्ला,सुरेश कहरवार,ब्रजेश शुक्ला,बच्चू राजपूत, केशव शर्मा,हरि गर्ग,हरेश वैध, राजेंद्र गर्ग,विनोद गर्ग,नेमीचंद गर्ग,सत्यप्रकाश सिंह,राजकुमार, दिनेश शुक्ला,तुलाराम सिंह,फ़ौरन सिंह,अमन राजपूत,मोहन सिंह, राहुल गर्ग, संतोष सिंघल के अलावा सैकडो लोग कलश यात्रा में शामिल हुए.।