100 सैया अस्पताल होगा फायर अपग्रेड


एक करोड़ 16 लाख से अपग्रेड होगा सौ शैया चिकित्सालय का फायर सिस्टम
-शासन ने नए अग्निशमन प्रणाली के लिए जारी की धनराशि

मथुरा (ज़ीशान अहमद )। वृंदावन स्थित सौ शैय्या अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम और अपग्रेड होगा। अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयास के बाद शासन से इसके लिए करीब सवा करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिसे कार्यदायी संस्था को हस्तांतरित कर दिया गया है। अब अस्पताल प्रबंधन को कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य को अमलीजामा पहनाने का इंतजार है। तत्कालीन मायावती सरकार द्वारा नगर वासियों के अलावा आसपास के देहाती इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सौ शैय्या अस्पताल का निर्माण कराया था, लेकिन खराब गुणवत्ता के चलते अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम कुछ सालों बाद ही जवाब देने लगा। करीब एक दशक से अस्पताल का अग्निशमक भगवान भरोसे ही चल रहा था, हालंकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा समय समय पर शासन स्तर तक कागजी कार्यवाही की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया। इसी बीच इसी साल अस्पताल के पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थियेटर में शार्ट सर्किट से आग लगने की घटनाएं भी हुई, लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन ने शासन को रिमाइंडर पत्र भेजा। इस बार शासन से फायर सेफ्टी सिस्टम के लिए एक करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत कर लिए दिये गये। कार्यदायी संस्था की तकनीकी टीम द्वारा विधिवत रूप से अस्पताल की मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles