10 फरवरी तक चलेगा सफाई अभियान

मदन सारस्वत

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में चलेगा 10 फरवरी तक विशेष अभियान,

कार्य में लापरवाही नहीं बर्दाश्त डी पी आर ओ किरण चौधरी ।

मथुरा महाकुम्भ-2025 के अमृत स्नान तिथियों एवं आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों एवं राष्ट्रीय पर्वो के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने है। इन महत्वपूर्ण अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों, स्नान घाटों एवं अन्य मेला स्थलों पर एकत्रित होते हैं। जिनमें आगामी राष्ट्रीय पर्व / त्यौहार पौष पूर्णिमा, लोहड़ी,मकर संक्रांति, उत्तरायण, माघ माह प्रारंभ, पोंगल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस गणतंत्र दिवस मौनी अमावस्या.बसंत पंचमी हिंदू नववर्ष की शुरुआत, चौत्र नवरात्रि, और गुड़ी पड़वा उपर्युक्त निर्धारित राष्ट्रीय पर्व / त्यौहार पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों के नियत घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बृम्हमुहूर्त से रात्रि तक स्नान किया जाता है। इन घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत द्वारा परम्परागत ढंग से किया जाये। जिसके अंतर्गत सभी गांव में विशेष व वृहद सफाई का अभियान चलाया जायेगा। इस हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया जा रहा है, वहीं पर्वों को देखते हुए,हर गली, हर मजरे, सडक, विद्यालय, पार्क, पंचायत भवन, जलाशय आदि में कही भी कूड़ा-कचरा दृश्यमान नही होना चाहिए।
साथ ही यह प्रयास किया जाना चाहिए कि सभी आने वाले पर्यटकों को प्रदेश स्वच्छ दिखाई देना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों मंदिरों, तीर्थ स्थानों, बाजार हाट वाले स्थानों पर कूड़ा नहीं न फेंकने के निर्देश दिए। सफाई अभियान के दौरान गतिविधियों की फोटोग्राफ, सदेश आदि को शोसल मीडिया पर अपलोड करने के निर्देश दिए ,जनपद के ग्रामों में घर-घर से कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
जनपद मथुरा के ग्रामीण के संबंध में डीपीआरओ किरन चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर मुख्य सड़क मार्ग, तिराहे, चौराहे, मंदिरों आदि पर विशेष सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
यह अभियान 10 फरवरी तक चलेगा यदि कोई कर्मचारी इसमें लापरवाही करेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles