आगरा के समस्त ए सी पी व थाना प्रभारियों को @डी सी पी वेस्ट आगरा
द्वारा “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” की प्रतिज्ञा दिलवाई व नागरिकों को साइबर अपराध से बचाव, अपराधो की रोपर्टिंग, नए अपराध के खतरे की जानकारी व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति का पालन करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।