फतेहपुर सीकरी / आगरा । हाल ही में मुंबई में हुई पहली अंतरराष्ट्रीय सपाट दंड प्रतियोगिता में मूलरूप से सीकरी के ग्राम पाली हाल निवासी भरतपुर के बॉक्सर रामू जाट ने अंतिम मुकाबले में 6899 दंड लगाकर फ्रांस एवं रूस देश के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया l बॉक्सर रामू द्वारा जीत गया यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है l। इस जीत पर पूर्व मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने बॉक्सर को बुलाकर स्वागत कियाl इसी बीच बॉक्सर के पिता चौधरी बाबूलाल राणा एवं बड़े भाई कोरोना वॉरियर्स ऋषि जाट का भी स्वागत किया गया एवं बॉक्सर रामू के पिता के द्वारा किए गए अपने बच्चों को खेल में डालने के इस साहस की सराहना की l सिंह ने बॉक्सर रामू के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बॉक्सर रामू को आगे बड़ी कामयाबी हासिल करने का आशीर्वाद दिया एवं विश्वेंद्र सिंह ने कहा यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे भरतपुर के लाल ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल दिलाया l सिंह ने कहा युवा बच्चों को नशे से दूर रहकर खेल एवं पढ़ाई में अपना कैरियर बनाना चाहिए और युवा पीढ़ी को बॉक्सर से कुछ सीख लेनी चाहिएl इसी बीच किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने भी अपने निज निवास पर बॉक्सर रामू, उनके पिता एवं मार्गदर्शन बड़े भाई कोरोना वॉरियर्स ऋषि का स्वागत किया एवं नेम सिंह फौजदार ने बॉक्सर रामू के लिए सम्मान स्वरूप धनराशि देकर सफा माला पहनना स्वागत कियाl बॉक्सर रामू ने कहा नेम सिंह फौजदार हमेशा ही युवाओं को सपोर्ट करते हैं और खासतौर मुझे बहुत ज्यादा ही सपोर्ट करते हैंl इस स्वागत के दौरान नेम सिंह फौजदार के बेटा मयंक भी उपस्थित ।