- हर्सोल्लास के साथ मनाया हिंदुत्व के प्रेणता पंडित मनमोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मोत्सव
अखंड भारत परशुराम सेना के बैनर तले फतेहपुर सीकरी स्तिथ कोरर्ई टोल प्लाजा स्तिथ कार्यालय पर दोनों ही महापुरषो का जन्मोत्सव सयुक्त रूप से हर्सोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दोनों ही महापुरुषों के चित्रों के सम्मुख दिप प्रज्वलित कर व दोनों महापुरुषों को पुष्प अर्पित करते हुए माल्यापर्ण कर जन्मदिवस मनाया कार्यक्रम में व वक्ताओं ने क्रमशः दोनों ही महापुरषों कृतित्व व व्यक्तित्व प्रकाश डाला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में विपिन अग्रवाल ने उनकी कविता “हार नहीं मानूंगा,रार नहीं ठानूंगा”टूटे हुए सपनों की कौन सुने किसकी,अंतर की चिर व्यथा पलकों पर ठिठकी…..कविता का पाठ किया साथ ही कार्यक्रम में शिवशंकर आर्य ने वक्त तव्य के माध्यम से बताया कि आज की पीढ़ी जिस सनातन रक्षा बोर्ड की मांग कर रहीं है हमारे पूर्वज महामना मदन मोहन मालवीय जी काशी में पहले ही हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना कर यह निम डाल चुके है कार्यक्रम में शिशुपाल कटारा,पुरषोत्तम वसिष्ठ,अवदेश शर्मा,वासुदेव वसिष्ठ,लखन वशिष्ठ,रुद्र देव,मुकेश सैनी,अमरेश ठाकुर, आशिक,नरेश कुमार,प्रमोद शर्मा,मनोज पाराशर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे