हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..

*हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..*

 

*भक्तो की लाज सांवरा बचता ही रहेगा..*

 

*श्री अग्रवाल संघ ने किया खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन*

 

आगरा। अलौकिक श्रृंगारित खाटू बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच अखंड ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही भक्तिमय गीतों पर झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर परिसर का, जहां श्री अग्रवाल संघ की ओर से श्री खाटूश्याम भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, महामंत्री राजेश जिंदल और कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने खाटू श्यामजी के समक्ष पावन ज्योति प्रवज्जलित कर किया।

 

राजस्थान के दौसा से आये मुख्य गायक अजय शर्मा ने भुला नहीं हूँ बाबा तेरी कृपा.., में हूँ आपका कोई पराया नही हूँ.., भक्तो की लाज सांवरा बचता ही रहेगा.., हमारी दौलत है खाटू श्याम, जिसकी नैया श्याम भरोसे.., हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे.. आदि भजनो से श्याम बाबा को खूब रिझाया। स्थानीय भजन गायक अनूप गोयल ने जब भी श्याम दीवानो के सर पर संकट मड़रायेगा, बाबा दौड़ा आएगा.., थक सा गया हूँ मैं बाबा.., और गायक प्रबल गोयल ने आयो सावरिया सरकार.., श्याम दिखाता नहीं पर वो मौजूद हैं… आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा।

 

*श्याम रसोई का भक्ति लाभ किया प्राप्त*

देर रात तक चले संकीर्तन में सभी भक्त मंत्रमुग्ध होकर मधुर सुरों में लहराते हुए श्रद्धालु पूरी तरह से बाबा के प्रेम में डूबे नजर आये | श्याम बाबा का श्रृंगार बेंगलौर के फूलो व सुंगधित इत्र से सोनू गोयल ने किया | भक्तो ने श्याम रसोई ग्रहण कर भक्ति लाभ प्राप्त किया। समापन पर श्री अग्रवाल संघ के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी गई। इस अवसर पर गौरव बंसल, दिनेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजीव फैंसी, हिमांशु अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संदीप गोयल, रवि मंगल, शशिकान्त अग्रवाल, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles