*हम भूल रहे है अपनी मिट्टी की संस्कृति: धर्मवीर प्रजापति*

*माटी कला के प्रथम पुरस्कार से कनैह्या लाल को नवाज़ा*

*माटी कला बोर्ड ने खादी के मंच पर किया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन*

आगरा | उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डलीय स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के मंच पर उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड ने मण्डल स्तरीय माटी कला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया । जिसमे एक जनपद एक उत्पाद उत्सव के तहत सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस पर चल रही प्रदर्शनी में ग्यारहवें दिन मंच पर माटी कला परम्परागत कारीगरों को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव और सर्वी इवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

 

धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मिट्टी में सभी धातु पायी जाती है। मिट्टी के बर्तन उपयोग में लेने से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है। हम अपनी पुरानी संस्कृति को भूलते जा रहे है, यही कारण है हम मिट्टी के गुणों से हम दूर होते जा रहे है। माटी कला बोर्ड आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देता है। सरकार सब्सिटी देती है इसे रोजगार का साधन बना कर लाभ उठाया जा सकता है।

 

नीतू यादव ने बताया कि माटीकला सम्मान के लिए डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ सुरेंद्र प्रजापति और अशोक कुमार की चयन कमेठी ने प्रथम पुरस्कार आगरा के कनैह्या लाल को 15 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार मैनपुरी के राजेंद्र कुमार को 12 हज़ार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार मथुरा के मुकेश कुमार को 10 हज़ार रुपए प्रदान किया गया। मंच पर ताराचंद, बलवीर सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रकाश, रामवेश, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, गिर्राज, गौरी शंकर, रामपाल और मुनीश कुमार को अंगवस्त्र प्रदान सम्म्मानित किया । गुरुवार को खादी के कपड़ो के प्रदर्शन को फैशन शो का आयोजन किया जायेगा। धन्यवाद एकता जैन ने दिया। इस अवसर पर ओपी चक, अनीता गुप्ता, धीरज सक्सेना, अनिल अग्रवाल, रमेश चंद्र, विमल आगरावाला, दिलीप, अनुज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles