हजरत घोड़े शहिद बाबा का सालाना उर्स आज 

मिर्जापुर। कछवा आदर्श नगर पंचायत स्थित मोहल्ला तेगबहादुर में हजरत घोड़े शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैही का सालाना उर्स 24 मार्च दिन गुरुवार यानी आज है। हजरत घोड़े शहीद बाबा की मजार गंगा जमुना एकता का प्रतीक माना जाता है बाबा के मजार पर भारी संख्या में हिंदू समुदाय व मुसलमान समुदाय के महिला व पुरुष व बच्चे बाबा के आस्ताने पर आकर दुआ और फरियाद करते हैं इस मुबारक उर्स के मौके पर हुसैनिया उर्स कमेटी के द्वारा कव्वाली का शानदार मुकाबला भी करा जाता है जिसमें दूर-दूर से कलाकार इसमें भाग लेने आते हैं इस कार्यक्रम में कव्वाली का शानदार मुकाबला ताहिर चिश्ती कौव्वाल शेरगांव बरेलवी उत्तर प्रदेश व गुलाम वारसी कौव्वाल दिल्ली के बीच मुकाबला होगा उर्स मुबारक के मौके पर दूर-दूर से लोग बाबा का जियारत करने व कौव्वाली का लुफ्त उठाने आते हैं। उर्स के मौके रंग बिरंगे खिलौने चुनार के खसते व छोटे से बड़े झूले व कुएं मे करतब दिखाते बाइक कार सवार रंग बिरंगे गुब्बारे आकर्षण बने रहते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles