सड़क हादसे में सास-बहू घायल हालत नाजुक
फ़िरोज़ाबाद /टूंडला ( कमर अहमद )
मंगलवार को थाना क्षेत्र के एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पार करते समय हिना बेगम और सावरा बेगम निवासी शिव नगर आगरा को टूंडला की तरफ से तेजगति से आ रही कार ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई दोनों घायलों को आगरा एस एन के लिए रेफर कर दिया गया है जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई जानकारी के अनुसार यह दवा लेने आई थी तभी यह घटना घटी वही हिना बेगम के पति तह्सीम ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है