स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम
ने 10 रन से जीता टूर्नामेंट,, डीपीआरओ किरण चौधरी।
मथुरा दिनांक 27 को एलेन क्रिक्रेट एकेडमी के मैदान पर पंचायती राज विभाग द्वारा सचिव बनाम बीसी मैच का आयोजन किया गया।बीसी एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गईं। जिसमें इंदल सिंह ने 29 एवम सोनवीर ने 25 रन का योगदान दिया।
सचिव टीम की तरफ से ब्रज चौधरी ने 2, अमित ने 2, एवम राकेश ने 3, दीपक, पवन परिहार, और अनुज ने एक एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिव टीम 20 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गईं और मैच 10 रन से गवां बैठी।
सचिव टीम की तरफ से सर्वाधिक 62 रन अमित बाल्यान ने बनाए। इनके अलावा सिर्फ अतुल चौधरी ने 11 रन बनाए बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक न छू सका।
बीसी टीम की तरफ से प्रेम,भूपेंद्र, सोनवीर, इंदल सिंह ने दो दो विकेट लिए।
मैच के उपरांत मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया।
जिसमे अमित बाल्यान मैन ऑफ द मैच, सोनवीर बेस्ट बॉलर, इंदल बेस्ट बैट्समैन एवम संतोष चौधरी बेस्ट फील्डर की ट्रॉफी दी गईं। मैच के कमेंट्रेटर रामकुमार शर्मा जी (एडीओ पंचायत मथुरा) को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
जिला पंचायत राज अधिकारी ने दोनो टीमों को बहुत शुभकामनाएं दी एवम कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों में आपसी प्रेम भावना को प्रबल करती हैं तथा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना पैदा करती है। सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।