शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता… यही उसका मान, यही है पहचान
बलदेव-
प्राथमिक विद्यालय नगला विधि के प्रधानाध्यापक राजन सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
सुजीत वर्मा ने कहा की बच्चे जहां राष्ट्र के धरोहर हैं वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं। लेखक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।
एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़ा रहता हैं। वे विद्यालय और कार्यालय से निवृत हो सकते है, लेकिन शिक्षा सेवा से कभी निवृत नहीं होते है। सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक ने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। वे भले विद्यालय और सरकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं। लेकिन उनकी सेवा समाज को हमेशा मिलती रहेगा। सेवानिवृत्ति उपरांत भी प्रधानाध्यापक श्री सिंह अपने अनुभवों से शिक्षा जगत को लाभान्वित करते रहेंगे और हम सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में बने रहेंगें।
इस अवसर पर रवेंद्र रावत,कपिल शर्मा,जाबिर खान,हरीगोपाल अग्रवाल,संध्या,सपना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।