*सुमन ई-व्हीकल्स एम्पेयर के नए शोरूम का हुआ शुभारम्भ*
आगरा। रामबाग स्थित अहिंसा काम्प्लेक्स में सुमन ई-व्हीकल्स एम्पेयर के शोरूम का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल और तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग ने फीता काट कर किया। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने कहा कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए सस्ती इलेक्ट्रिक बाइकें न केवल माध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प हैं, बल्कि पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास भी हैं।
सुमन ई-व्हीकल्स के स्वामी प्रशांत खेमका और निशांत खेमका ने बताया कि हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति को किफायती दाम में इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराना है। ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी डिविजन के सभी रियो एम्पियर स्कूटर्स, मैग्नस ईएक्स और मैग्नस नियो वाहन शोरूम पर उपलब्ध है। यह स्कूटर न केवल चालक के आराम और सुविधाओं का ख्याल रखता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी निभाते है। इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यहाँ ग्रीव्स ई-मोबिलिटी के रोजगार के लिए ई-रिक्शा और ई-ऑटो भी उपलब्ध है। जो कम लागत पर ज्यादा मुनाफा देता है। इस अवसर पर सुमन ई-व्हीकल्स के संस्थापक राजीव खेमका, अग्रवाल संगठन दयालबाग के अध्यक्ष कुलवंत मित्तल, अभिनव वर्मा, अवधेश कुमार, आशीष सिंह, गोपाल दास, सुरेश अग्रवाल, पार्षद भरत शर्मा, तरुण गुप्ता, सतीश अरोड़ा, श्याम सुन्दर, विनय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे लिए
रिपोर्टर- गोविन्द शर्मा