London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

सीडीओ ने संप्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण


रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा 
मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय बाल ग्रह शिशु एवं विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राजकीय संप्रेषण किशोर में 51 बच्चे तथा राजकीय बाल गृह शिशु एवं विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी में 16 बच्चे थे। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा निरीक्षण के समय संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों को पर्याप्त वस्त्र व बिस्तर उपलब्ध कराए जाए। बच्चों को भोजन हेतु निर्धारित मीनू का अनुपालन किया जाए। बालकों को परिवार से बात करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। कमरों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए। संस्था परिसर में बालकों की रुचिकर कलात्मक पेंटिंग कराई जाए। दिव्यांग व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष ट्विटर की व्यवस्था की जाए। बच्चों के मनोरंजन हेतु टीवी के सुचारू रूप से चलने के लिए एंटीना पर तार अथवा जल लगाया जाए जिससे बंदरों से डिश एंटीना को सुरक्षित रखा जा सके। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी, संस्था प्रभारी एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles