सीकरी पहुंचे गौ सेवा आयोग के सदस्य , गौवंश की स्थिति पर की चर्चा उ प्र गौ माता का दर्जा दिलाने के करेंगे प्रयास .. रमाकांत

फतेहपुर सीकरी । सीकरी प्रवास पर आए नवनियुक्त गोसेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय का भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश जितेन्द्र फौजदार व कार्यकर्ताओं द्वारा दुलारा हाउस पर जोरदार स्वागत किया गया।

पत्रकार वार्ता में श्री रमाकांत ने बताया कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिया है. इसी तरह अब उ प्र में भी गाय माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करेंगे इसके बाद गायों की दशा सुधारने के लिए और यूपी में गौ माता को सम्मान मिले इसे लेकर अध्यक्ष ने भविष्य की योजना के बारे में जानकारी दी.

आगे उन्होंने कहा हमारा सौभाग्य है कि हमको ऐसे मुख्यमंत्री मिले जो गोवंश के प्रति अति संवेदनशील हैं. पूरे देश के लिए रोल मॉडल हैं ।निश्चित रूप से हम अपनी टीम के साथ सीएम साहब के पास जाएंगे और उनसे गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए अनुरोध करेंगे । उनके साथ दौरे पर आए प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यभार संभालते ही प्रदेश के कत्लखानों को बंद किया. गोवंश की तस्करी बंद की और गोवंश को संरक्षित करने के लिए गो आश्रय स्थल पूरे प्रदेश में प्रारंभ किए आज बड़ी संख्या में गोशाला के माध्यम से गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है.। अभी तक 30 रुपये प्रतिदिन गाय के भोजन के लिए दिया जाता था अब 50 रुपये प्रतिदिन दिया जा रहा है । गोबर आधारित प्राकृतिक कृषि जो भारत सरकार का एजेंडा है उसको अच्छी तरह से पालन करने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार में किया जा रहा है. प्राकृतिक खेती का काम चल रहा है. गंगा किनारे 1038 गांवों में प्राकृतिक खेती हो रही है सभी जिलों में यह कार्य अब तेजी से चल रहा है. किसानों ने भी अब इस पद्धति को अपनाया है । गाय का गोबर हमारी खेती के लिए और ऊर्जा के लिए उपयोगी हैं । गोसेवा आयोग के मा० सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि दीपावली को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में काम चल रहा है. दीपक बनाए जा रहे हैं, मूर्ति बनाई जा रही हैं. गिफ्ट आइटम बनाए जा रहे हैं. गाय के गोबर से बड़े सुंदर आइटम बना रहे हैं. निश्चित रूप से लोगों में बड़ी जागरूकता आ रही है. छोटे बड़े लोग सभी दीपावली पर गोबर से बने दीयों को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी गौशालाओं को प्रशिक्षण केंद्र बनते हुए गो आधारित कृषि, बायोगैस, ऊर्जा और पंचगव्य उत्पादों के माध्यम से गोशालाओं को स्वावलंबी बनाए जाने की योजना तैयार की है. गो पालन को बढ़ावा दिया जाएगा । इस अवसर प्रमुख मुख्य रूप से रामवीर सिंह फौजदार सह विभाग संघचालक , आदित्य फौजदार पूर्व जिलाध्यक्ष विहिप,मंगलसेन मित्तल,रामूजायसवाल,इंद्रेश प्रताप सिंह सोलंकी, जितेन्द्र रावत,शुशील शर्मा,भाजपा के प्रहलाद गर्ग, गिरीश पंडित,अनुज मित्तल, विभाग संयोजक-यदुवीर माहुरा,राकेश बघेल,हरी ओम मंगल,विनोद गर्गाचार्य रवि चौहान राम जिला संरक्षक,कौशल शर्मा,सोनू शर्मा, अरविंद शर्मा पश्चिम महानगर,दीपू शर्मा,कालीचरण चतुर्वेदी,यश फौजदार,प्रखर फौजदार आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles