आगरा | सिस्टम तो सुधरेगा संगठन मंडल आयुक्त आगरा को अवगत करा रहा है एफएसडीए की टीम ने रक्षाबंधन पर खोआ मंडी में छापा मार कर फफूंद लगा हुआ खोआ और चिपचिपी बर्फी कुल करीब 1100 किलो खोआ और बर्फी को नष्ट कराया था,वहीं दूसरी तरफ जन्माष्टमी पर्व के दौरान कुट्टू के पकोड़ी खाकर करीब 250 लोग मरीज बने और अस्पतालों में भर्ती हुए,इस मामले मैं एफएसडीए की लापरवाही सामने आई और जिला अभिहित अधिकारी के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई,शाहगंज में स्थित बंसल गृह उद्योग से बड़े पैमाने पर कुट्टू आटे की शहर से गांव तक सप्लाई हुई थी,लोगों के बीमार होने के बाद एफएसडीए 58 लीटर सरसों का तेल भी जप्त किया और कुट्टू समेत 7 नमूने भी लेकर जांच के लिए भेजे गए
इस तरह की घटनाओं को देख सिस्टम तो सुधरेगा संगठन आपको ज्ञापन देते हुए यह शिकायत दर्ज करा रहा है एफएसडीए की लापरवाही से खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, एफएसडीए को लगातार खाद्य पदार्थों की जांच करती रहनी चाहिए जिससे खाद्य पदार्थ सामग्री बेचने वाले दुकानदार नियमों के तहत कार्य करें और किसी के भी स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना कर सके, और सिस्टम तो सुधरेगा संगठन आपको भी अस्वस्थ करता है अगर खाद्य पदार्थ में किसी भी तरह की मिलावट खोरी अगर संगठन को जानकारी मिलेगी तो पूर्ण रूप से इसका विरोध कर कर उस पर कार्रवाई कराने का कार्य करेगा |
संगठन संचालक नीरज शर्मा