सिद्दीकी मनिहार समाज द्वारा प्रथम नागरिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा की तहसील किरावली स्थित जे एल के रिसोर्ट एण्ड गार्डन रायभा रोड़, किरावली में आज दिन रविवार 22 दिसंबर 2024 को प्रथम नागरिक और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सिद्दीकी मुस्लिम मनिहार समाज के इस वर्ष 10 वीं और 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों एवं सरकारी नौकरी में चयनित, कार्यरत या रिटायर्ड कर्मचारी तथा हाफिज ए कुरान एवं हाजी – हज्जन का प्रथम प्रतिभा एवं नागरिक सम्मान सम्मान समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० चौधरी बाबूलाल विधायक फतेहपुर सीकरी रहे और विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद इस्लाम चेयरमैन फतेहपुर सीकरी रहे। दूरदराज से चलकर आये अतिथियों का सम्मान समारोह मेडल सील्ड एवं सम्मान पत्र पिट्ठू बैग और दीवाल घड़ी देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा०चौधरी बाबूलाल फतेहपुर सीकरी, चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम फतेहपुर सीकरी,अहमद अली, सिद्दीकी, मोहम्मद साहिल सिद्दीकी,इस्तियाक अहमर सिद्दीकी, मोहम्मद अक्तर सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव जामत ए सिद्दीकी,अन्जम परवेज रिटायर्ड बैंक ऑफ बड़ौदा,सपा नेत्री मुन्नी बेगम,हाजी मुख्तार साहब, सादिक सिद्दीकी, मोहम्मद आरिफ,गबरु खान, अध्यक्ष छीतरिया, उपाध्यक्ष सुल्तान खान, महासचिव संजय खान, कोषाध्यक्ष कलुआ खान, गब्बर खान,संजय खान, इस्माइल समाजसेवी पत्रकार,मीडिया प्रभारी कमरुद्दीन,संचालन कर्ता मनीष खान आदि मौजूद रहे।
गोविन्द शर्मा