फतेहपुर सीकरी । फतेहपुर सीकरी विकासखंड में आज उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 17 नव युगल हिन्दू रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंध गए साथ फेरे लेने के बाद उपहार के रूप में गृहस्थी का सामान नव दंपति को प्रदान किया गया । सामूहिक विवाह समारोह के दौरान पहुंचे क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, उपजिला अधिकारी किरावली राजेश कुमार ,सांसद पुत्र सूर्यवीर चाहर आदि ने नव विवाहित जोड़ों को जीवन में मिलकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में 19 जोड़े चयनित हुए थे जिनमें से 13 जोड़े फतेहपुर सीकरी चार जोड़े अछनेरा कुल 17 जोड़े आज सामूहिक विवाह बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले उपहार गृहस्थी का सामान नव विवाहित वर वधु को प्रदान किया गया, इस दौरान आंगनबाड़ी से आभा शुक्ला, एडीओ पंचायत समेत वर बधू के परिजन महिला पुरुष मौजूद रहे ।