अछनेरा – दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन ग्राम लड़ामदा में कैप्टन सत्यवीर सिंह मार्केट में किया गया |
बैठक की अध्यक्षता सूबेदार मेजर खजान साहब ने की और हर माह की तरह से इस बार भी बैठक को खुला घोषित किया गया! और सैनिकों के आत्म सम्मान एवं वीर नारी और शिक्षा स्वास्थ्य एवं भाईचारे पर बल दिया सांसद पुत्र ने सैनिकों के त्याग और बलिदान की प्रशंसा की एवं भविष्य में आने वाली हर समस्या के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया! के साथ ही परिवार विस्तार पर बुद्धि विचार विमर्श हुए |
बैठक में सम्मानित पूर्व सैनिक एवं श्री गोपाल सिंह, श्री दीवान सिंह, श्री मेहताब सिंह,श्री जयपाल सिंह, श्री अर्जुन सिंह चाहर, एवं प्रतिनिधि श्री प्रमोद चाहर आज सभी सम्मानित उपस्थित रहे|
भारत माता की जय एवं सैनिक एकता जिंदाबाद के तारों के जय घोष के साथ बैठक का समापन हुआ