बेसहारा जरूरतमंदों को बांटे कंबल, गरीबों के चेहरे खिले
कागारौल/आगरा । आज गुरुवार 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचयात की ओर से कलेक्ट्राट रोड़ स्थित कार्यालय से मजबूर, बेसहारा असहाय जरूरतमंद महिला पुरुषों को कडाके की ठंड से बचने के लिए लगातार 8 वीं वर्ष कम्बल वितरित किए गए , सर्दी में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर अशफाक सेफी ने बताया से हर वर्ष जरूरतमंद बेसहारा गरीब महिला पुरुषों को कंबल वितरित किए जाते हैं इसी के तहत गुरुवार को बड़ी संख्या में बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल बाटे गए। इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे ।
गोविन्द शर्मा