समान वेतन के लिए समान कार्य को लेकर शिक्षकों ने बीएसए आगरा से की मुलाकात
कागारौल/आगरा । आज सोमवार 9/12/24 को राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर के नेतृत्व मे बीएसए आगरा से सैकड़ों शिक्षकों के साथ मुलाकात कर बीएसए को अवगत कराया कि कोर्ट की रिट संख्या 12087 ऑफ 2024 के आदेशानुसार प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक के समान आगरा से 223 शिक्षकों को वेतन देने का आदेश किया है अतः इन सभी याचियों को बगैर समय निकाले लाभ दिया जाए अन्यथा राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ सभी याचियों की तरफ से कोर्ट की अवहेलना के लिए कोर्ट जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेंद्र चाहर ,उदयभान सिंह,सचिन उपाध्याय,प्रभाकर सिंह , जूलिचौहन,सीता देवी,किरण यादव,तेज सिंह, सायमा,रामवीर सिंह,सरिता श्वेता,प्रिया ,नीलम ,रागिनी,प्रकाश , आदि शिक्षक मौजूद रहे