लोगो का अपार स्नेह ही मेरी पहचान है -गोल्डी भाई
मथुरा जिस तरह 2027 के चुनाब को लेकर हलचल अभी से सुरु हो गई है वही पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में समस्याओं को जानने के लिए लोगों के सुख-दुख में शिरकत करने के लिए पहुंचते है वही समाजवादी कार्यकर्ता गोल्डी भाई गोवर्धन क्षेत्र में हो रही श्रीमद् भागवत कथा मैं शामिल हुए और कथा का श्रवण किया कथा में श्रवण करने आए क्षेत्रीय जनता से भी रूबरू हुए l गोल्डी भाई के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में भूरा पहलवान जितेंद्र यादव , ठाकुर कालीचरण सिंह, ठाकुर दिगंबर सिंह, वह अन्य सभी साथी मौजूद रहे