सभासद की सूझबूझ से राष्ट्र पक्षी की बच्ची जान
अछनेरा- कस्बा अछनेरा के पहाड़ लाइन भरतपुर रोड पहाड़ लाइन पर श्री राम मंदिर के पास में कुछ आवारा कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घेर लिया और बुरी तरह जख्मी कर दिया!वहां से निकल रहे सभासद उदय प्रताप सिंह ने देखा तो कुत्ते मोर को नोच रहे थै कुत्तों को डंडे से भगाया तब जाकर मोर की जान बच सकी, वही सभासद ने मौके से ही 112 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने वन विभाग को फोन कर संबंधित जानकारी दी अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपक्षी मोर को उपचार के लिए अपने साथ ले गई
वन विभाग अधिकारी ने बताया घायल मोर को पशु चिकित्सालय रेंज कार्यालय में घायल मोर का उपचार किया जा रहा है स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा!