सफल उद्यमी की व्यक्तित्व विशेषताओं से रूबरू हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

 

Report -Madan Sarswat Mathura 

मथुरा। जुनून, दूरदर्शिता, निर्णय लेने की क्षमता, आत्मविश्वास तथा निरंतरता एक सफल उद्यमी की विशेषताएं होती हैं। कोई बिजनेस मॉडल कितना भी आजमाया या परखा हुआ हो, एक नया उद्यम शुरू करने का निर्णय हमेशा जोखिमों से भरा होता है। जो व्यक्ति जोखिमों से पार पाने में सक्षम है, वह अपने दम पर सबकुछ कर सकता है। इसलिए, जोखिम लेने की क्षमता उद्यमिता की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के बीबीए विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में नवीरा की फाउण्डर रसना बैजल ने छात्र-छात्राओं को बताईं।
राजीव एकेडमी में बीबीए के छात्र-छात्राओं को बच्चों के सिलेसिलाए वस्त्रों की कम्पनी नवीरा की फाउण्डर रसना बैजल ने एक सामान्य उद्यमी के व्यक्तित्व की विशेषताएं बताते हुए कहा कि आपको कारपोरेट जगत में कदम रखने से पूर्व अपने व्यक्तित्व में विशेष बदलाव लाने होंगे क्योंकि जब स्वयं को सीखने के लिए तैयार करोगे तभी सामने वाले की बात समझोगे। इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को लर्निंग आब्जेक्ट के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि लर्निंग (सीखने) के पाँच आब्जेक्ट मुख्य हैं। प्रबन्धन की पढ़ाई में ये बिग फाइव (ओसीईएएन) व्यक्तित्व विकास के पांच आदर्श सिद्धांत हैं।
उन्होंने कहा कि पर्सनालिटी व्यक्ति के व्यक्तित्व में बिल्कुल स्पष्ट रूप से झलकती है। जब आप उसके सम्पर्क में आते हैं तब बहुत कुछ नया सीखते हैं। उसके व्यक्तित्व में कुछ खास होता है जो आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। इसी खास विशेषता के चलते वह उद्यमी कठिन से कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए स्वयं के उद्यम को अंजाम तक पहुँचाता है। आप सभी को ऐसे उद्यमी के व्यक्तित्व से सीखना चाहिए ताकि आगे चलकर यदि जीवन में ऐसी समस्याएं उत्पन्न हों तो आप उन्हें सरलता से सुलझा सकें और एक सफल उद्यमी बन सकें।
रसना बैजल ने कहा कि जुनून एक अच्छे उद्यमी के महत्वपूर्ण गुणों में से एक है। बेहतर उत्पादों और सेवाओं के उत्पादन के लिए जबरदस्त जुनून की आवश्यकता होती है जो सभी सफल उद्यमियों में होता है। आपका जुनून किसी संकट या बाधा पर काबू पाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी में दूरदृष्टि का होना भी जरूरी है। एक उद्यमी की दूरदृष्टि ही उसे लक्ष्य की दिशा में चलने और अवसरों की तलाश करने में मदद करती है। एक उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण गुण आत्मविश्वास होता है। यह किसी भी व्यवसाय में आवश्यक है क्योंकि यह रास्ते में आने वाली बाधाओं और निराशा पर काबू पाने में मदद करता है।
इसी तरह त्वरित निर्णय लेने की क्षमता एक उद्यमी के प्रमुख कौशल और विशेषताओं में से एक है। यह गुण किसी व्यवसाय के सफल या विफल होने की क्षमता की भी पहचान करता है। एक सफल उद्यमी के पास न केवल बड़े निर्णय लेने का कौशल होता है बल्कि वे यह भी जानते हैं कि अपने उद्देश्य तक पहुंचने के लिए निर्णय को सही दिशा में कैसे लागू किया जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि जीवन में किसी भी प्रकार के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए निरंतरता भी महत्वपूर्ण है। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने रिसोर्स परसन रसना बैजल का आभार माना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles