फतेहपुर सीकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां संविधान के बारे में छात्र-छात्राओं को बारीकी से जानकारी दी गई । संविधान दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक राम सिंह वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण चंद्र रावत संयुक्तयुक्त रूप से संविधान के बारे में छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा आज ही के दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा लोगों को संवैधानिक मूल्यों के बारे में जानकारी दी गई , डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक बताया इस दौरान प्रमुख से ब्रजेश कुमार ,अभिषेक फौजदार, तारेश शर्मा , रामनिवास फौजदार ,रामावतार समेत कई मौजूद रहे ।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा