श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट ने पहली बार में कराया 112 यूनिट रकदान
कागारौल/आगरा । श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में गणेश विहार कालोनी, नवोदय नगर मे स्थानीय निवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश चावला और वरिष्ठ संरझक नीरज वर्मा के संयोजन मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रानीपुर विधान सभा के माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए आदरणीय आदेश चौहान जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक जागरूकता उत्पन्न होती है और जरूरतमंद को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है समाज में ऐसे कार्य करने वाले की सराहना करता हूं।
कार्यक्रम मे जिलापंचायत सदस्य चमन चौहान जी,रंजीता झा जी महिला मोर्चा अध्यछ की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में निखिल चावला ,आशू चावला,राशि चावला,गीता वर्मा,आरुष वर्मा ने भी अपनी भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश चावला जी ने कहा की सेवा भाव उनके अंदर हमेशा से रही है और श्री लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट के माध्यम से मैं हमेशा इस तरह कार्यक्रम आयोजित करता रहता हूं और करता रहूंगा जिससे जरूरतमंदों को सहयोग मिल सके। इस अवसर पर नीरज वर्मा जी ने बताया कि आज के शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया और अपना रक्तदान किया रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को सम्मान् पत्र,गिफ्ट पैक और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री राम बाबू वर्मा एवं श्रीमती अर्चना वर्मा जी एवं लक्ष्मी नारायण सेवा ट्रस्ट सदस्यों के साथ साथ मनोज द्विवेदी, संतोष झा, तरुण शुक्ल,पंडित कमलाकर शास्त्री ,ज्ञान प्रकाश सिंह हरिनारायण त्रिपाठी , पंडित बलराम शुक्ल, सचिन चौधरी, योगेश योगेश, सुधा राठौर, संगीता बंसल, सपना पंडित,आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कैम्प मे मेट्रो अस्पताल के डाक्टर टीम मे डाॅ विवेक सिंह, डाॅ प्राचीन, कुलपति, सविता,छवि सैनी ने मरीजो का चेक अप किया।
ब्लड डोनेशन कैम्प मे मां गंगे ब्लड बैंक टीम ने सेवायें दी।जिसमे एन. एस. नेगी,कार्तिक राजपूत, अजय सरदार, समशेर कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा





