रिपोर्ट – धर्म यात्रा ब्यूरो मथुरा
वृंदावन= श्री रामलीला महोत्सव में सोमवार को भ्रात प्रेम का अद्भुत संगम प्रभु का भारत मिलाप देखने को मिला। लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे सियवर का अवधवासियो द्वारा स्वागत और राम भरत मिलाप प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया। श्री रंगनाथ मंदिर के बड़ा बगीचा में आयोजित श्री राम लीला महोत्सव के ग्यारहवें दिन श्रीमद् जगतगुरु नाभा पीठाधीश्वर महंत सुतीक्ष्ण दास गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने भगवान श्री राम दरबार के चित्रपट पर पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संत प्रवर ने कहा कि भगवान राम का चरित्र विविधताओं से पूर्ण है। अपने प्रिय भाईयो के साथ उनके स्नेह की कथा अवर्णनीय है। जहां लक्ष्मण ने भगवान राम के प्रति समर्पण भाव दिखाया वहीं भरत का भक्ति भाव था। श्री आदर्श रामलीला मंडल के संचालक आचार्य पवन कुमार चतुर्वेदी के आचार्यत्व में सोमवार को राम भरत मिलाप प्रसंग का भावपूर्ण मंचन किया गया।जिससे पंडाल में मौजूद दर्शक भावविभोर हो उठे। इस सोशल पर आगरा मंडल के आईजी श्री दीपक कुमार जी ने एवं उनके साथ पधारे समस्त विभागीय अधिकारियों ने आरती उतार कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर मुख्य संस्थापक आचार्य रामविलास चतुर्वेदी संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल उपाध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित महामंत्री अनिल गौतम मंत्री अजय अग्रवाल मुख्य संयोजक श्री गोपाल वशिष्ठ श्री मनोज मोहन शास्त्री शुभम अग्रवाल आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे