श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी पूर्ण

रिपोर्ट पवन गुप्ता मथुरा 

श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी पूर्ण 30 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मथुरा श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के तत्वावधान में घीया मंडी स्थित प्राचीन राम मंदिर से राम नवमी पर निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा की तैयारी पूर्ण कर ली गईं है, शोभायात्रा को भव्य बनाने को जनसंपर्क पूर्णता की ओर है। कार्यक्रमानुसार 30 मार्च को प्रात: 8 बजे मंदिर में प्रतिष्ठित प्रभु श्रीराम के श्रीविग्रह का पंचामृत महाभिषेक , दोपहर 12 बजे श्रृंगार व जन्म दर्शन, बधाई गायन होगा। सायं 4 बजे संत समागम के पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, कोतवाली रोड भरतपुर गेट होती हुई मंदिर पर पहुंचकर संपन्न होगी सिख अखाड़े, काली अखाड़े,रोड शो विभिन्न कलात्मक झांकियों बैंड, शहनाई से सुसज्जित शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम वाराणसी शैली में बने रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे पंडित अमित भारद्वाज। प्रचार मंत्री। श्रीराम जन्म महोत्सव समिति (रजि.) मथुरा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles