शौचालय के टैंक में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची की मौत

अछनेरा |किरावली तहसील क्षेत्र थाना अछनेरा क्षेत्र में पानी से लबालब शौचालय के टैंक में गिरे गुब्बारे को निकालने की कोशिश में तीन वर्षीय बच्ची की टैंक में डूबकर मृत्यु हो गईं बच्ची को न देख स्वजन ने उसकी खोजबीन की तो उसका शव टैंक में देख परिजनों  में कोहराम मच गया मृतक के नाना ने हत्या का आरोप लगाया है देर रात स्वजन शव लेकर थाने पर पहुंच रहे थे पुलिस का कहना हैं कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी पीड़ित मूलरूप से पिनाहट के रहने वाले  दिलीप सिंह करीब चार माह नगला पूरना अछनेरा स्थित अपनी समुराल में रह रहे थे वह मजदूरी करते हैं दिलीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को पड़ोस में बच्चे का जन्मदिन था तीन वर्षीय इकलौती बेटी वैष्णवी वहां गई थी लौटकर आईं और चबूतरे पर गुब्बारे के साथ खेलने लगी गांव के ही श्रीकृष्ण ने नया शौचालय बनवाया है दो दिन पूर्व ही साढ़े छह फीट के टैंक बनने पर उसमें पानी भरकर खुला छोड़ दिया था वैष्णवी खेलते-खेलते टैंक के पास पहुंच गई टैंक में गुब्बारा

गिरने पर वह उसे निकालने लगी इस दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह टैंक में गिरकर डूब गई इधर काफी देर तक वैष्णवी को न देख स्वजन तलाश में जुट गए टैंक में गुब्बारा देख पास गए तो वैष्णवी का शव देख कोहराम मच गया नाना रोशन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई नाना ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि पुलिस को हत्या की सूचना दी गई थी मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला हत्या का नहीं निकला जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – गोविन्द शर्मा (अछनेरा )

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles