शेख मखदूम कमाल चिश्ती का उर्स आज
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी कस्बा सीकरी के भरतपुर हाईवे किनारे बसे गांव सीकरी चार हिस्सा में हजरत शेख मखदूम कमाल चिश्ती का सालाना उर्स मुबारक 30 दिसंबर सोमवार को परंपरागत रीति रिवाज के साथ दरगाह परिसर मजार शरीफ पर शाम को महफिले मिलाद शरीफ के साथ आयोजित किया जाएगा । दरगाह शरीफ के मोहम्मद इरफान सिद्दीकी व मुतवली मोहम्मद फैसल कादरी एवं आसिफ जमा खान मियां के अनुसार सोमवार को महफिले मिलाद शरीफ एवं सुबह गुस्ल और दोपहर 2 बजे चादरपोशी की जाएगी , जिसमें बड़ी संख्या में कस्बा एवं देहात क्षेत्र के लोग शामिल होंगे।
गोविन्द शर्मा