*शिव क्रिकेट अकादमी ने 41 रन से चैम्पियन ट्रॉफी की अपने नाम*
*विजेता टीम को 21 हज़ार और उपविजेता टीम को मिली 11 हज़ार की पुरुष्कार राशि*
आगरा। जेबी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित ब्रेव वॉरियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के फाइनल मैच में शिव क्रिकेट अकादमी ने स्प्रिंगडेल क्रिकेट अकादमी को 41 रन से हराकर जीत दर्ज की। शिव क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी। 40 ओवर के इस फाइनल मैच में शिव क्रिकेट अकादमी के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु चाहर के 43 रन, युग यादव ने 41 रन और शिवा कौशिक ने नाबाद 51 रन की मदद से 217 रन बनाए। स्प्रिंग़डेल क्रिकेट अकादमी की ओर से मोनू से 3 और आनंद ने 2 विकेट लिए। ज़बाब में स्प्रिंगडेल क्रिकेट अकादमी 37.3 ओवर में 176 पर आल आउट हो गई। मयंक रावत ने अर्धशतकीय पारी 57 रन की पारी खेली। योगेश राजौरिया ने 28 और मोनू 23 रन बनाए। शिव क्रिकेट अकादमी की ओर से सौरव चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच मिला।
हिमांशु सागर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्टबैट्समैन, सौरव चौधरी को बेस्ट बॉलर और मनीष बघेल को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया | सभी जितने वाले खिलाड़ियों को कमेटी स्पोर्ट्स शू दिए गए | फाइनल विजेता शिव क्रिकेट अकादमी को राजकुमार चौधरी के द्वारा 21000 रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को पार्वती देवी ने 11000 रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी। मुख्य अतिथि पूर्व रणजी प्लेयर केके शर्मा ने सभी खिलाड़ियों प्रोत्साहित किया। इस मौके पर रणजी खिलाड़ी पंकज यादव, कोच परवेन्द्र यादव, कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा, हरवान सिंह राणा, अंशुल राणा, जगवीर राणा आदि उपस्थित रहे।