शादी में जमकर थिरके विदेशी मेहमान
फतेहपुर सीकरी। हिंदुस्तानी शादी में हिंदुस्तान की परंपराओं को देखने अचानक से अमेरिकन मेहमान जा पहुंचे तो शादी में आए मेहमान कौतूहल से देखते रहे ।विदेशी मेहमानों ने दूल्हे के साथ फोटो खिंचवाने के साथ ही डीजे पर जमकर नृत्य किया ।
शादी ग्राम पंचायत कराही के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह के पुत्र रोहित की थी , हाइवे स्थिति एक मैरिज होम देर शाम शादी की रस्म चल रही थी इस दौरान दर्जन भर अमेरिकी विदेशी सैलानी के शादी में पहुंचने से शादी में आए मेहमान देखते ही रह गए, विदेशी मेहमानों ने गाइड के माध्यम से भारत में होने वाली शादियों व भारत की परंपराओं के बारे में जानकारी लेते हुए दूल्हे के साथ जमकर नृत्य करते हुए फोटो खिंचवाये।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा