*”शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी” के दीक्षांत समारोह की झलकियां!*
रविन्द्र राजभर –आज के इस गरिमामयी अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। यह पल सिर्फ उपाधि प्राप्त करने का नहीं, बल्कि समाज में ज्ञान के प्रकाश को फैलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का है।
इस ऐतिहासिक मौके पर *प्रेमा राधे मेमोरियल एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक, समाजसेवी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रविन्द्र राजभर*, स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग के डॉ. डी. के. श्रीवास्तव, पैरा ओलंपिक चंडीगढ़ से सरदार कश्मीरा सिंह जी और पूजा जी की विशेष उपस्थिति रही।
सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
*शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है!*
#GraduationDay #EducationForAll #Convocation2025 #ShaheedBhagatSinghUniversity #RavindraRajbhar