बरसाना क्षेत्र में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकडी, दो दबोचे
-बने, अधबने तमंचा कारतूस और सामान किया बरामद
मथुरा (ब्यूरो )थाना बरसाना पुलिस
ने अवैध तमंचा बनाने वाले दो अभियुक्तों को चार अवैध तमन्चा अलग अलग बोर, एक तमंचा अर्धनिर्मित, एक अर्धनिर्मित देशी पिस्टल व सात कारतूस अलग अलग बोर एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है। ग्राम महरौली की तरफ से हाथिया के जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर हईक का गेहूं का खेत वृहद थाना क्षेत्र बरसाना से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ग्राम हाथिया के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अनीस उर्फ काला पुत्र हईक निवासी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा तथा मोमिन उर्फ कल्लू पुत्र उमर खां निवासी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अनीस उर्फ काला एवं मोमिन उर्फ कल्लू एकान्त में जंगल के पास अपने खेत पर अवैध तमंचे बनाकर तमंचांे को अधिक रुपयों में बाहर राजस्थान, हरियाणा के लोगांे को ब्रिकी कर देते हैं। जिससे अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है। चुनाव के समय अवैध तमंचा बनाकर बाहर ले जाकर बेंचते हैं। अभियुक्त अनीस के विरूद्ध नौ आपराधिक मामले जर्द हैं। 2018 लेकर अब तक आर्म्स एक्ट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हुए हैं। तीन तमन्चा देशी 315 बोर, एक तमंचा देशी 12 वोर, एक अर्धनिर्मित तमंचा 315 वोर, एक अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, एक पंखा, एक ड्रिल मशीन, दो लोहे के गाटर का कटा हुआ टुकडा, दो लोहे की हथोडी, एक अलोहे की पटरी, चार रैमर ग्रुव्ज काटने वाले, दो डाई, चार छोटी व वडी लोहे की छैनी, छह छोटी वजी लोहे की ड्रिल निडिल, 12 लोहे को काटने वाली आरी के व्लेड, एक लोहा काटने वाली आरी, 10 नाल लोहा 12 वोर, छह नाल लोहा 315 वोर, तीन लकडी के वॉडी कवर, एक 315 वोर का कटा हुआ राउण्ड, सात लोहे की छोटी व बडी स्प्रिंग, छह लोहे की छोटी वडी सुम्मी, दो लोहे की गोल रेती, चार छोटी वडी लोहे की चादर, 50 लोहे के पेच, एक शिकंजा, 750 ग्राम कोयला भटटी के लिए, तीन जिन्दा कारतूस 12 वोर, चार जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद किये गये हैं।