रिपोर्ट -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा, 11 जुलाई 2023।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को जनजागरुकता रैली निकाली गई। जिला पंचायत सदस्य किशन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस बीच जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जनसंख्या नियंत्रण जागरुकता के लिए जिला पंचायत सदस्य किशन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला अधिकारी कार्यालय से होते हुए राजीव भवन से होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई। किशन चौधरी ने अपने संदेश में परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जनजागरुकता पर जोर दिया। उन्होंने लिंग भेद नहीं करने व बेटी-बेटे में समान व्यवहार करने के लिए कहा।
सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष जनसंख्या दिवस दो पखवाड़ों में आयोजित किया जा रहा। दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा में आशा, एएनएम द्वारा अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर का गृहभ्रमण कर पात्र दंपत्ति की सूची अद्यतन किया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार नियोजन संबंधित गतिविधियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर विभिन्न संदेशों से जनजागरुकता बढ़ाई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि विवाह के उपरांत पहले बच्चों में दो वर्षों का विलंब, पहले बच्चे से दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर, एक या दो बच्चों पर परिवार नियोजन की स्थायी विधि अपनाना, प्रसव पश्चात कॉपर-टी अपनाना, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बिना चीरा के पुरुष नसबंदी को अपनाना।
परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ. चित्रेश निर्मल ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर स्थायी व अस्थायी गतिविधियों से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। रैली में ए. सी. एम. ओ. डॉ. अशोक कुमार , नोडल अधिकारी एन. एच. एम. डॉ. विकास जैन , नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र डॉ. अमित कश्यप, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया , जिला कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक पारुल शर्मा, जिला शहरी समन्वयक फ़ौजिया खानम, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पाण्डेय आदि मौजूद रहे।