अछनेरा-थाना अछनेरा के अंतर्गत गांव गोबरा में दहेजलोभी ससुरालियों ने अपनी सारी हदें पार करते हुए विवाहिता को मार डाला इसके साथ ही गुपचुप तरीके से मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया सूचना मिलने पर पहुंची विवाहिता की विधवा मां के चिता स्थल पर पहुंचने के बाद मामले का भंडाफोड़ हुआ बताया जाता है कि विधवा कमलेश पत्नी विद्याराम निवासी बिलोच थाना रूपवास भरतपुर ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी गांव गोबरा में हेतू पुत्र बच्चू सिंह के साथ 2020 लॉकडाउन में की थी कमलेश के अनुसार उसने कर्ज लेकर अपनी पुत्री की शादी में लाखों रुपये शादी में खर्च किया
शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे लक्ष्मी को भूखा प्यासा रखकर मायके से अतिरिक्त दहेज लाने के लिए दवाब बनाया जाने लगा गरीबी की हालत में ससुरालियों की मांगों को पूरा करना माइका पक्ष के लिए असम्भव था घटनाक्रम के तहत बीते रविवार को लक्ष्मी द्वारा फोन पर अपनी मां से बातें की गयी वार्ता के दौरान लक्ष्मी बेहद घबराई हुई थी चार माह के अपनी अबोध पुत्री के भविष्य को लेकर परेशान थी इसी दौरान सोमवार तड़के लक्ष्मी के चचिया ससुर के द्वारा कमलेश को जानकारी मिली कि उसकी पुत्री लक्ष्मी की मौत हो चुकी है कमलेश बहदवास हालत में गोबरा पहुंची तो शमशान के चितास्थल पर उसकी पुत्री की लाश जल रही थी। इस मामले में लक्ष्मी के ससुरालियों से बात की तो बुरी तरह डराया धमकाया गया। कमलेश के मुताबिक दहेजलोभी ससुरालियों ने उसे मारकर दाह संस्कार कर दिया। किसी को कानोंकान खबर भी नहीं लगने दी। इस मामले में मृतका की माँ कमलेश ने हेतू सहित लक्ष्मी के ससुर बच्चू सिंह, सास कलावती सहित हेतू के भाइयों छोटू,पवन और टिर्रा के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है