London Escorts sunderland escorts 1v1.lol unblocked yohoho 76 https://www.symbaloo.com/mix/yohoho?lang=EN yohoho https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedpvp https://yohoho-io.app/ https://www.symbaloo.com/mix/agariounblockedschool1?lang=EN

विरासत ब्रज की कार्यक्रम

Report Madan sarswat mathura 

मथुरा  गत 16 वर्षों से महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित संस्था खजानी इंस्टिट्यूट प्रतिवर्ष अपनी महिलाओं और युवतियों के हुनर को मंच देने हेतु एक *भव्य फैशन शो* का आयोजन करता है ।
इस वर्ष भी “भगवान श्री कृष्ण की हृदय स्थली ब्रज “को समर्पित करते हुए “विरासत ब्रज की ” नाम से यह 15 वा वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया।ब्रज के अलग-अलग उत्सवों जन्माष्टमी, नंदौत्सव ,होली, महारास एवं ब्रज से संबंधित परिधानों कि अद्भुत झलकियां देखने को मिली।डायरेक्टर शिप्रा राठी जी ने बताया की इस वार्षिकोत्सव के लिए गत दो महीनों से छात्राओं ने बहुत मेहनत की है । सर्वप्रथम हमने विषय का चुनाव किया जिस पर हमें यह कार्यक्रम आयोजित करना था तो इस वर्ष “ब्रज” की समृद्ध परंपराओं , संस्कृति, पौराणिक कला एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए “विरासत ब्रज की”को अपना विषय चुना गया। उसके बाद प्रश्न था की इसमें हम क्या दिखाएं इसके लिए हमने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं एवं ब्रज के उत्सवों की झलकियां प्रस्तुत करने का सोचा क्यों की ब्रज उत्सवों का क्षेत्र है और यहां महिलाएं हर उत्सवों को हर्षोल्लास के साथ मानती है।उसी को ध्यान रखते हुए ब्रज की संस्कृति एवं कला से जुड़े परिधानों को नवीनतम रूप देने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया  ।जहां ब्रज की संस्कृति ,पौराणिक परिधान, प्राकृतिक छटा एवं लुप्त होती हुई प्राचीन कला सांझी कला जो ब्रज के मंदिरों और अनुष्ठानों में रंगोली के द्वारा बनाई जाती है,उसी सांझी कला को परिधानों में उकेरा और उसके नवीनतम रूप का परिचय दिया है।कार्यक्रम में चार-चार चांद लग गए जब परिधानों के साथ-साथ प्रतिभागियो ने स्वयं अपने हाथों से आभूषणों का भी निर्माण किया, जो उन्होंने परिधानों के साथ पहने थे और उनके परिधानों को पूर्णता प्रदान कर रहे थे। एक बेहद कठिन चुनौती को स्वीकार करते हुए खजानी परिवार ने अपनी ही छात्राओं को कैट वॉक करने की ट्रेनिंग दी और मंच पर उतारा ।सभी छात्राएं जिन्होंने आज यहां पर भाग लिया प्रथम बार अपनी प्रस्तुति दे रही थी जो एक अनूठा प्रयोग किया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अथिति वरिष्ठ समाज सेवी और बृज संरक्षक नंदकिशोर राठी, इंस्टीट्यूट की टेस्टी कुसुम तपाड़िया, जिला उद्योग आयुक्त रामेंद्र सिंह,भाजपा महिला जिला अध्यक्ष मधु शर्मा जी,समाजसेवी अजयकांत गर्ग, आरसीए डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डा प्रीति जौहरी जी , रजिस्ट्रार भगवान सिंह और संस्थापक डॉक्टर हरी मोहन माहेश्वरी के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।गायत्री मंत्र को बेहद मनमोहक अंदाज में खजानी की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए छवि अग्रवाल और उनकी सहयोगी वैष्णवी शोरान,अंजली जायसवाल और सिमरन अरोड़ा ब्रज की विरासत को दर्शकों के साथ बाटा।नृत्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की अठखेलियां ,प्रमुख उत्सव और ब्रज के कला को प्रस्तुत किया गया। परिधानों का एक नवीनतम रूप प्रदान कर अपनी प्रतिभा का मंचन किया तथा पूरे वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओ तनु पाठक, साधना, फायेजा उस्मानी ,सुष्मिता शर्मा, वंदना,कृष्णा,आरती दुबे, बबली शर्मा ,शोभा शर्मा को स्टार स्टूडेंट्स के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।भावी भविष्य के उद्यमी पूजा उपाध्याय,संध्या गुप्ता,मधुबाला गर्ग, राखी शर्मा को भी सम्मानित किया गया। बिजनेस इनक्यूबेशन प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाली छात्राओ नीरज सिंह ,रानी,अलीशा कुरेशी, आयशा कुरेशी, रुचिता माहेश्वरी,सिमरन अरोड़ा,अनुष्का अग्रवाल,तनु गर्ग को भी मंच से सर्टिफिकेट वितरण किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोऑर्डिनेटर श्रीमती रूपा जी ने देते हुए कहा कि खजानी नए परिसर में बेहतर सुविधाएं और नए कोर्सो का संचालन करता है और करता रहेगा ताकि मथुरा की महिलाओं व युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा के लिए कभी भी किसी बड़े शहर की तरफ रुख ना करना पड़े और वह मथुरा कृष्ण की नगरी में रहकर ही विश्व स्तरीय कोर्स कर पाए ।महिलाएं अपने सपनों को सच कर सकती हैं और उन्होंने सभी शिक्षिकाओं, छात्राओं ,उनके अभिभावकों और उपस्थित सभी अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू डे,अंजू सिंह, अनीता पाल ,रिंकी, रेनू डे, हर्षिता, वर्षा ,स्वातिश्रीवास्तव, हिना उपमन्यु,कृष्णादत्ता,नैन्सी,बबली,सीमा,अनिता तथा आदि का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम की वर्चुअल प्रस्तुति में शोभित माहेश्वरी , मनोज बघेल और दीपक शर्मा का उल्लेखनीय सहयोग रहा ।

Previous article
Next article

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles