विक्टोरिया इण्टर कॉलेज आगरा के विवादित फर्जी चुनाव को अपर शिक्षा निदेशक (मा0) द्वारा स्थगित, फलतः डॉ0 शलव शर्मा कॉलेज के प्रबन्धक मान्य।
आगरा –विक्टोरिया इण्टर कॉलेज घटिया आजम आगरा के मान्य प्रबन्धक डॉ0 शलव शर्मा के प्रार्थना पत्र दिनांक 14.11.2024 में उपलब्ध अभिलेखों के अवलोकन व परीक्षण के उपरान्त अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने आदेश दिनांक 06.01.2025 द्वारा संस्था विक्टोरिया इण्टर कॉलेज घटिया आजम आगरा के फर्जी चुनाव को स्थिगत करते हुये प्रकरण की जाँच मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को सौंप गयी है।
उल्लेखनीय यह है कि 10.03.2024 को फर्जी चुनाव दर्शाते हुये तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा से सांठ-गांठ कर और दुरभि संधि द्वारा श्री विवेक कुमार ने अपने को विक्टोरिया इण्टर कॉलेज घटिया आजम आगरा का प्रबन्धक मान्य करा लिया था। जबकि विभागीय अनुमोदित प्रशासन योजना में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि प्रबन्ध समिति के कार्यकाल में नवीन चुनाव कराया जाये। विधिवत निर्वाचित प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक डॉ0 शलव शर्मा का कार्यकाल वर्ष 2020 से मार्च 2025 तक 05 वर्ष का था। प्रबन्ध समिति के कार्यकाल में किसी तरह का कोई भी विवाद ना होने पर भी विवेक कुमार में 10.03.2024 को फर्जी चुनाव दर्शाकर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा श्री दिनेश कुमार से रविवार (अवकाश) के दिन बतौर प्रबन्धक हस्ताक्षर प्रमाणित करा लिये थे।
अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के निर्णय आदेश दिनांक 06.01.2025 के उपरान्त वर्तमान में अब विधिवत निर्विचित प्रबन्धक डॉ0 शलव शर्मा ही विद्यालय के मान्य प्रबन्धक होंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ0 देवी सिंह नरवार, जिला प्रभारी श्री गिरीश त्यागी, संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज कुमार, जिला प्रवक्ता श्री श्याम सिंह, श्री हरीश चौरसिया, कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के जारी आदेश दिनांक 06.01.2024 का स्वागत किया है।
गिरीश त्यागी, जिला प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0, जनपद आगरा।